झाबुआ। जनता को लाभ देने के लिए शुरू की गई पहल पर किस तरह पलीता लगया जाता है, इसकी बानगी आदिवासी बाहुल्य जिला झाबुआ में देखने को मिली. जिल की थांदला नगर परिषद ने 60 लाख रुपए की ज्यादा की लागत से बाल उद्यान बनाया गया था, लेकिन इस उद्यान का फायदा एक दिन भी बच्चे नहीं ले पाए. महानगरों की तर्ज पर इस बगीचे में बच्चों के मनोरंजन के लिए टॉय ट्रेन, हाईटेक कप प्लेट झूला, छोटे झूले, नाव, बाइक झूला, चकरी सहित अलग-अलग कई झूले लगाए गए थे लेकिन जनप्रतिनिधियों और जिम्मेदारों के गैर जिम्मेदाराना रवैया के चलते यह बगीचा कभी जनता के उपयोग में आया ही नहीं.
15 सालों में भी नहीं शुरू हो पाया बगीचा
बीते 15 सालों में तीन नगर परिषद के कार्यकाल गुजर गए, लेकिन किसी ने जनता के इस जरूरी मुद्दे की ओर ध्यान ही नहीं दिया. 2004 में कांग्रेस समर्थित नगर परिषद अध्यक्ष बाबूलाल चौहान ने इस बगीचे का निर्माण करवाया था. 27 जुलाई 2004 को तत्कालीन कृषि एवं सहकारिता राज्य मंत्री कांतिलाल भूरिया ने इसका लोकार्पण किया था लेकिन फिर भी बगीचा शुरू नहीं हो पाया था. अध्यक्ष बाबूलाल चौहान के कार्यकाल के खत्म होने के बाद इस बगीचे की सुध 12 साल बाद 2016 में बीजेपी परिषद में अध्यक्ष रहीं सुनीता वसावा ने लिया था.
कागजों में हुआ लाखों रुपए खर्च