झाबुआ।झाबुआ विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव अब अंतिम दौर में पहुंच गया है. ऐसे में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांताराव और भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य सचिव भी चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. जहां दोनों अधिकारियों ने गुजरात और मध्य प्रदेश की सीमा पर चेक पोस्ट के साथ-साथ आलीराजपुर ओर झाबुआ जिले के मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया.
झाबुआ पहुंचे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव, चुनावी तैयारियों का लिया जायजा
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने झाबुआ पहुंचकर उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने झाबुआ के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें उचित दिशा निर्देश दिए.
झाबुआ विधानसभा सीट पर 356 मतदान केंद्र बनाए गए हैं सुरक्षा और शांतिपूर्ण मतदान के लिए लिए 3000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. झाबुआ पहुंचे मुख्य चुनाव अधिकारी वीएल कांताराव ने बताया कि इस दौरान आचार संहिता उल्लंघन की 70 शिकायत उन्हें मिली है जिसका निराकरण जल्द कर दिया जाएगा. उन्होंने झाबुआ के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें उचित दिशा निर्देश दिए.
आदर्श आचार संहिता के दौरान पीडब्ल्यूडी ईईआर जीशाक्य और आरटीओ द्वारा आरटीओ राजेश गुप्ता पर सरकार के मंत्रियों के इशारों पर काम करने की शिकायत पर भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने साक्ष्य जुटा कर कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि झाबुआ में शांतिपूर्ण मतदान होगा.