मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री कांता राव पहुंचे झाबुआ, विधानसभा चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा - स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया

जिले में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने राज्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री कांता राव आज झाबुआ पहुंचे. यहां उन्होंने पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पहुंचे झाबुआ

By

Published : Sep 26, 2019, 8:52 PM IST

झाबुआ। झाबुआ में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने राज्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री कांता राव आज झाबुआ पहुंचे. यहां उन्होंने पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया साथ ही चुनाव के दौरान उपयोग में आने वाली मशीनों की भी जांच की. इस दौरान झाबुआ अलीराजपुर कलेक्टर के साथ राजनीतिक दल के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पहुंचे झाबुआ

झाबुआ विधानसभा क्षेत्र और अलीराजपुर की सीमाओं में पड़ता है जिसके चलते झाबुआ और अलीराजपुर दोनों जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू है. दरअसल झाबुआ विधानसभा में 356 मतदान केंद्र है जिसमें से 332 मतदान केंद्र झाबुआ जिले की सीमा में आते हैं, वही 24 मतदान केंद्र अलीराजपुर जिले की सीमा में आते हैं.

चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे मुख्य चुनाव अधिकारी श्री कांता राव ने जिले के अधिकारियों को चुनाव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जानकारी दी. वही 30 सितंबर तक मतदाता सूची राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

बता दें कि झाबुआ विधानसभा में दो लाख 77 हजार मतदाता हैं, जो इस बार अपने विधायक के लिए चुनाव करेंगे. वही चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के लिए दोनों जिलों के एसपी को निर्देशित किये गये हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details