मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना ने फीका किया आजादी का जश्न, झाबुआ में सादगी से मना स्वतंत्रता दिवस

कोरोना वायरस का स्वतंत्रता दिवस के जश्न पर भी असर पड़ा है. कोरोना संकट के चलते सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों के बाद झाबुआ में कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर प्रबल सिपाह ने विभागीय कर्मचारी अधिकारियों की मौजूदगी में झंडा वंदन किया.

Celebrate Independence Day with simplicity
सादगी के साथ मना स्वतंत्रता दिवस का पर्व

By

Published : Aug 15, 2020, 2:50 PM IST

झाबुआ। 74वें स्वतंत्रता दिवस का पर्व सादगी के साथ मनाया गया. झाबुआ में कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर प्रबल सिपाह ने विभागीय कर्मचारी अधिकारियों की मौजूदगी में झंडा वंदन किया. ध्वजारोहण के बाद भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें विभागीय अधिकारियों ने उपस्थिति सुनिश्चित कराई. जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष शांति डामोर और विधायक कांतिलाल भूरिया की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया.

सादगी के साथ मना स्वतंत्रता दिवस का पर्व

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झाबुआ नगर पालिका ने अपने कार्यालय सहित आजाद चौक पर वार्ड पार्षदों की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया. जिले के अलग-अलग संस्थानों पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम सादगी और सीमित लोगों की उपस्थिति में किया गया. कोविड 19 संकट के चलते इस बार सरकारी कार्यालय और निजी संस्थानों पर भी लोगों की भीड़ नहीं रही. जिसके चलते आजादी का पर्व फीका रहा.

कोरोना संकट के चलते सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों के बाद लोगों ने धार्मिक त्योहारों के बाद राष्ट्रीय त्यौहार से भी दूरी बनाये रखी. जिले में होने वाले तमाम सार्वजनिक ओर सांस्कृतिक आयोजन प्रशासन के निर्देश के बाद निरस्त कर दिए गए. वहीं सरकारी कार्यालयों पर विभाग प्रमुखों ने ध्वजारोहण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details