मध्य प्रदेश

madhya pradesh

दिवंगत आदिवासी नेता दिलीप सिंह भूरिया की 5वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Jun 24, 2020, 3:39 PM IST

झाबुआ में दिवंगत आदिवासी नेता दिलीप सिंह भूरिया की पांचवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

jhabua
श्रद्धांजलि कार्यक्रम

झाबुआ। बुधवार को झाबुआ में दिवंगत आदिवासी नेता दिलीप सिंह भूरिया की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने मेघनगर नाका स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया, आदिवासी नेता दिलीप सिंह भूरिया को श्रद्धांजलि देने के लिए रतलाम सांसद गुमान सिंह डामोर भी पहुंचे.

श्रद्धांजलि कार्यक्रम

बीजेपी हर साल 24 जून को क्षेत्र के आदिवासियों का मसीहा कहे जाने वाले दिवंगत नेता दिलीप सिंह भूरिया की पुण्यतिथि मनाती है, पर इस बार कोरोना संकट के चलते कम संख्या में कार्यकर्ता और नेता श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंच, जिले के पेटलावद, थांदला और झाबुआ के पूर्व विधायक सहित जिला भाजपा कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

रतलाम सांसद गुमान सिंह डामोर

दिवंगत दिलीप सिंह भूरिया पांच बार कांग्रेस पार्टी से सांसद रहे, जबकि एक बार बीजेपी से सांसद रहे. भूरिया को आदिवासी हितों का संरक्षक भी माना जाता है. लिहाजा अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में दिलीप सिंह भूरिया को जनजाति आयोग का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बनाया गया था, तब दिवंगत दिलीप सिंह भूरिया ने आदिवासी के हितों के संरक्षण के लिए बड़े फैसले लिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details