झाबुआ। अलीराजपुर जिले के पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान और पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष किशोर शाह द्वारा कथित रूप से जोबट कि कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया को धमकी दिए जाने के बाद, झाबुआ-अलीराजपुर से लेकर भोपाल तक राजनीतिक बयानों के तीर चल रह रहे हैं. इस मामले को लेकर शनिवार को कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया और कलावती भूरिया ने प्रेसवार्ता की थी. वहीं अब इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.
- वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे दोनों नेता
अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा सीट से कांग्रेस की कलावती भूरिया विधायक हैं, वहीं अलीराजपुर में भी कांग्रेस समर्थित मुकेश पटेल विधायक हैं, अलीराजपुर जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर इस समय कांग्रेस का कब्जा है, लेकिन सरकार बदलने के बाद पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान का जिले में कद बढ़ा है, लिहाजा वे अपना दबदबा चाहते हैं, कांग्रेस नेता कलावती और नागर सिंह चौहान के बीच जुबानी जंग कोई नई नहीं है, इससे पहले भी कई बार दोनों के बीच जुबानी हमले होते रहे हैं.
- नागर सिंह के समर्थन में बीजेपी की रैली
जोबट में बढ़ते धर्मांतरण मामलों को लेकर कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया और अलीराजपुर के पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान के बीच इन दिनों जुबानी जंग चल रही है. इसके चलते शनिवार को भाजपा नेता नागर सिंह चौहान के समर्थन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जोबट में बाइक और वाहन रैली निकाली और एक सभा का आयोजन भी किया.