झाबुआ। लोकसभा चुनाव में झाबुआ विधायक गुमान सिंह डामोर के सांसद निर्वाचित होने के बाद विधायक के पद से इस्तीफा देने से ये सीट रिक्त हुई है. ऐसे में कांग्रेस यहां अपना जनाधार मजबूत करने में जुट गई है तो बीजेपी अपने किले को मजबूत करने में लगी है.
झाबुआ विधानसभा सीट पर नवंबर-दिसंबर में उप चुनाव के कयास लगाए जा रहे हैं. मालवा अंचल की ये सीट कभी कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी, लेकिन कांग्रेस के आपसी मतभेदों के चलते बीजेपी इस सीट पर कमल खिलाने में कामयाब हो गई. इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को करारी शिकस्त मिली है. प्रेदश में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद इस सीट से हारना कांतिलाल भूरिया को नागवार लगा क्योंकि केंद्र और राज्य के मंत्रिमंडल में रहने के बाद बिना पद के रहने से उनकी प्रतिष्ठा पर सवाल खड़े हो रहे हैं.