मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बस ड्राइवर और SDM के बीच बहस, बस मालिकों ने कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग - Bus driver-owners ruckus

झाबुआ के पिटोल बॉर्डर से बस के जरिए उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य छोड़ने और दूसरे राज्य से मध्य प्रदेश के मजदूरों को लाने-भेजने का सिलसिला जारी है. इसी बीच बस ड्राइवरों ने SDM पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा बस मालिकों ने चैक क्लियर न होने पर भी नाराजगी जताई है.

Bus driver-owners ruckus
बस ड्राइवर-मालिकों ने किया हंगामा

By

Published : May 4, 2020, 10:48 AM IST

झाबुआ।मध्य प्रदेश की पिटोल बॉर्डर पर गुजरात से आने वाले मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य छोड़ने के लिए झाबुआ जिला प्रशासन ने जिले में चलने वाली निजी बसों का अधिग्रहण किया है. इन बसों के जरिए वहां मौजूद मजदूरों को उनके गृह राज्य और गृह जिले भेजा जा रहा है. लेकिन रविवार को पिटोल बॉर्डर पर तैनात निजी बस चालकों से झाबुआ SDM डॉ अभयसिंह खरारी की बहस हो गई, जिस वजह से बस चालकों ने SDM पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय में जमकर हंगामा किया.

बस ड्राइवर-मालिकों ने किया हंगामा

जानें ये भी-पिटोल बॉर्डर सीमा में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, भेड़-बकरियों की तरह बस में भरे मजदूर

बस चालकों ने SDM के व्यवहार को गलत बताते हुए कलेक्टर से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं बस मालिकों ने कलेक्टर से मुलाकात कर दूसरे राज्यों में भेजी जाने वाली बसों के किराए के एवज में प्रशासन द्वारा दिए जा रहे चैक क्लियर न होने पर भी नाराजगी जताई है. फिलहाल मामले की जानकारी मिलने के बाद RTO राजेश गुप्ता ने चालकों को समझाइश दी, जिसके बाद बस मालिक और ड्राइवर कलेक्टर कार्यालय से पुणे-पिटोल बॉर्डर लौटे.

ये भी पढ़ें-यूपी जाने वाले मजदूरों ने किया हंगामा, पुलिस वाहनों पर किया पथराव

बस चालकों का कहना है कि वे संकट की इस घड़ी में प्रशासन के कहने पर हजारों किलोमीटर दूर प्रवासी मजदूरों को छोड़ने के लिए जा रहे हैं, लेकिन पिटोल बॉर्डर पर उनके खाने-पीने की उचित व्यवस्था तक नहीं की गई है. इसके अलावा उन्हें डरा-धमका कर अपमानित भी किया जा रहा है, जो कि बिल्कुल ठीक नहीं है.

ये भी जानें-झाबुआ से यूपी भेजे जा रहे प्रवासी मजदूर, नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

बता दें, बस चालकों के साथ दुर्व्यवहार को BJP प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दौलत भावसार ने भी निंदनीय बताते हुए कलेक्टर से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details