झाबुआ। प्रदेश में आंतकी घुसपैठ की सूचना पर आईबी ने प्रदेशभर में अलर्ट जारी किया है. झाबुआ जिले से सटे गुजरात के पंचमहाल और दाहोद के इलाके में पुलिस की सक्रियता बढ़ गई. बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में किसी आतंकी संगठन के व्यक्ति के होने की सूचना पुलिस के पास है. पुलिस एक संदिग्ध का स्केज भी जारी किया है. जिसे अफगानी मूल का आतंकी बताया जा रहा है. आतंकी संगठन के गुजरात बॉर्डर इलाकों में होने की सूचना के बाद से झाबुआ पुलिस ने बॉर्डर इलाकों में गस्ती बढ़ा दी है.
बॉर्डर इलाकों में गुजरात सशस्त्र पुलिस बल के जवान हर आने जाने वाले वाहन को अच्छी तरह से जांच परख कर ही गुजरात में प्रवेश दे रहे हैं. गुजरात में आतंकी अलर्ट के बाद दाहोद से सटे झाबुआ की पिटोल बॉर्डर पर मध्यप्रदेश से जाने वाले वाहनों में बसों, ट्रक एवं सभी चार पहिया वाहनों को तलाशी लेकर ही आगे जाने दिया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार आतंकी संगठन से जुड़े कुछ लोगों के गुजरात बॉर्डर इलाके में होने की सूचना के बाद से गुजरात पुलिस हाई अलर्ट पर है.