मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

IB के अलर्ट पर MP-गुजरात सीमा सील, घुसपैठ की फिराक में आतंकी - झाबुआ में बढ़ाई गई सुरक्षा

प्रदेश में आंतकी घुसपैठ की सूचना पर आईबी ने प्रदेशभर में अलर्ट जारी किया है. बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में किसी आतंकी संगठन के व्यक्ति के होने की सूचना पुलिस के पास है. पुलिस एक संदिग्ध का स्केज भी जारी किया है.

IB के अलर्ट पर MP-गुजरात सीमा सील

By

Published : Aug 19, 2019, 11:48 PM IST

झाबुआ। प्रदेश में आंतकी घुसपैठ की सूचना पर आईबी ने प्रदेशभर में अलर्ट जारी किया है. झाबुआ जिले से सटे गुजरात के पंचमहाल और दाहोद के इलाके में पुलिस की सक्रियता बढ़ गई. बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में किसी आतंकी संगठन के व्यक्ति के होने की सूचना पुलिस के पास है. पुलिस एक संदिग्ध का स्केज भी जारी किया है. जिसे अफगानी मूल का आतंकी बताया जा रहा है. आतंकी संगठन के गुजरात बॉर्डर इलाकों में होने की सूचना के बाद से झाबुआ पुलिस ने बॉर्डर इलाकों में गस्ती बढ़ा दी है.

IB के अलर्ट पर MP-गुजरात सीमा सील

बॉर्डर इलाकों में गुजरात सशस्त्र पुलिस बल के जवान हर आने जाने वाले वाहन को अच्छी तरह से जांच परख कर ही गुजरात में प्रवेश दे रहे हैं. गुजरात में आतंकी अलर्ट के बाद दाहोद से सटे झाबुआ की पिटोल बॉर्डर पर मध्यप्रदेश से जाने वाले वाहनों में बसों, ट्रक एवं सभी चार पहिया वाहनों को तलाशी लेकर ही आगे जाने दिया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार आतंकी संगठन से जुड़े कुछ लोगों के गुजरात बॉर्डर इलाके में होने की सूचना के बाद से गुजरात पुलिस हाई अलर्ट पर है.

कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A हटाए जाने के बाद गुजरात राज्य में अलर्ट जारी किया गया है. संदिग्ध व्यक्ति के गुजरात बॉर्डर इलाकों में होने की सूचना के बाद से झाबुआ पुलिस ने बॉर्डर इलाकों में गस्ती बढ़ा दी है. साथ ही वाहनों की सघन चेकिंग भी की जा रही है.

झाबुआ एसपी विनीत जैन ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि गुजरात में आतंकी घटना के संबंध में अलर्ट जारी किया गया है. लिहाजा गुजरात से सटे होने के चलते झाबुआ पुलिस भी अलर्ट है. उन्होंने स्केच में दिखाई जा रहे खुले वाले व्यक्ति की सूचना नजदीकी पुलिस थाने या पुलिस कंट्रोल रूम को देने की लोगों से अपील भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details