झाबुआ। चुनाव लोकसभा का हो, विधानसभा का हो, या उपचुनाव, बूथ कैप्चैरिंग और चुनाव में गड़बड़ी का इतिहास पुराना है. शायद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह को भी यही डर सता रहा है कि कहीं बूथ पर किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो जाए. इसलिए प्रदेशाध्यक्ष पोलिंग बूथ के प्रभारियों और स्थानीय कार्यकर्ताओं से फोन कर पल-पल का फीडबैक ले रहे हैं.
इसके साथ ही बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने उम्मीद जताते हुए कहा कि झाबुआ की जनता भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर रही होगी. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 10 महीनों में प्रदेश की जनता के साथ धोखा हुआ है. न कर्ज माफ हुआ न बेरोजगारी भत्ता मिला, न बिजली का बिल हॉफ हुआ, बल्कि बिजली ही साफ हो गई और जनहित की सारी योजनाएं भी बंद कर दी गईं. प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि उन्हें पूरी आशा है कि झाबुआ की जनता बीजेपी को इस बार आशीर्वाद देगी.