मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ उपचुनाव में गड़बड़ी के डर से बूथ प्रभारियों से पल-पल अपडेट ले रही बीजेपी - Madhya Pradesh News

झाबुआ उपचुनाव में चल रही वोटिंग को लेकर बीजेपी मुख्यालय से पल-पल की जानकारी ली जा रही है, प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह झाबुआ के तमाम पोलिंग बूथ प्रभारी और स्थानीय कार्यकर्ताओं से फोन कर पल-पल फीडबैक ले रहे हैं.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह

By

Published : Oct 21, 2019, 4:33 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 6:13 PM IST

झाबुआ। चुनाव लोकसभा का हो, विधानसभा का हो, या उपचुनाव, बूथ कैप्चैरिंग और चुनाव में गड़बड़ी का इतिहास पुराना है. शायद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह को भी यही डर सता रहा है कि कहीं बूथ पर किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो जाए. इसलिए प्रदेशाध्यक्ष पोलिंग बूथ के प्रभारियों और स्थानीय कार्यकर्ताओं से फोन कर पल-पल का फीडबैक ले रहे हैं.

गड़बड़ी के डर से बूथ प्रभारियों से पल-पल अपडेट ले रही बीजेपी

इसके साथ ही बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने उम्मीद जताते हुए कहा कि झाबुआ की जनता भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर रही होगी. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 10 महीनों में प्रदेश की जनता के साथ धोखा हुआ है. न कर्ज माफ हुआ न बेरोजगारी भत्ता मिला, न बिजली का बिल हॉफ हुआ, बल्कि बिजली ही साफ हो गई और जनहित की सारी योजनाएं भी बंद कर दी गईं. प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि उन्हें पूरी आशा है कि झाबुआ की जनता बीजेपी को इस बार आशीर्वाद देगी.

वोटिंग में हो सकती है गड़बड़ीः राकेश
बीजेपी को आशंका है कि कांग्रेस वोटिंग के दौरान गड़बड़ी कर सकती है, यही वजह है कि बीजेपी कुछ ज्यादा ही सतर्कता बरत रही है.

दोनों ही दलों ने फूंकी चुनाव में ताकत
झाबुआ उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ा है. वहीं कांग्रेस भी इस सीट को बचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है. यही वजह है कि कांग्रेस के कई मंत्रियों को झाबुआ चुनाव की कमान सौंपी गई थी.

Last Updated : Oct 21, 2019, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details