झाबुआ। केंद्र सरकार के लोकसभा और राज्यसभा में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को पारित करने के बाद देश में इसे लागू करने को लेकर कांग्रेस के विरोध पर बीजेपी ने हमला किया है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस देशभर में शासकीय और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के साथ खड़ी है.
CAA के विरोध को लेकर बीजेपी ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- ये नागरिकता छीनने नहीं देने का कानून - सीएए और एनआरसी
झाबुआ पहुंचे बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता ने कांग्रेस के CAA को लेकर हो रहे विरोध के खिलाफ कहा कि कांग्रेस इस कानून को लेकर भ्रम फैला रही है.
बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस अराजकता का माहौल बना रही है. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता ने कहा कि CAA देश में नागरिकता देने का कानून है ना कि किसी से नागरिकता छीनने का. सुदर्शन गुप्ता ने कहा कि आजादी से पहले धर्म के आधार पर विभाजन हुआ था तब पाकिस्तान गए अल्पसंख्यक समुदाय को वहां धार्मिकता के आधार पर प्रताड़ित किया जा रहा था. जिन्हें नागरिकता देने के लिए मोदी सरकार ने एक कानून बनाया है. कांग्रेस इस कानून को लेकर भ्रम फैला रही है.
सीएए और एनआरसी को लेकर देशभर में मचे बवाल को शांत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी विशेष रणनीति के तहत देश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस कानून की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए अपने नेताओं को जिला मुख्यालय भेज रही है.