झाबुआ।भाजपा सांसद गुमान सिंह डामोर ने प्रधानमंत्री मोदी के काम का बखान करते हुए उन्हें आपदा को अवसर में बदलने वाला नेता बताया और कहा की पीएम मोदी एक मात्र ऐसे नेता हैं जिन्होंने आपदा को अवसर में बदला है. सांसद गुमान सिंह डामोर ने कहा की मोदी सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान के कारण लोगों में आत्मनिर्भरता आई है. उन्होंने कहा की आज हमारी दवाओं और मास्क आदि का दुनिया भर में विक्रय हो रहा है यह मोदी सरकार की कामयाबी है.
सांसद गुमान सिंह डामोर ने झाबुआ में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे, जहां उन्होंने बोला की कोरोना काल के प्रारंभिक चरण में देश में मास्क, पीपी किट, सेनिटाइजर जैसे वस्तुओं की कमी थी, लेकिन आज भारत दूसरे देशों को इन वस्तुओं की आपूर्ति कर रहा है. यह मोदी सरकार के आत्मनिर्भर भारत की उपलब्धि ही है. सांसद ने कहा कि कोरोना काल मे केंद्र सरकार ने देश को 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज दिया जिससे आम लोगों को कई तरह की मदद मिली है.