झाबुआ। जिले के दौर पर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह और निकाह योजना के तहत दी जाने वाली राशि में सेल्फी विद टॉयलेट पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार पहले ही इस योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को 51 हजार तो क्या 51 रुपए की राशि तक नहीं दे रही है. वहीं ऐसे में इस तरह की शर्त जोड़ना उनके साथ मजाक करने जैसा होगा.
टॉयलेट विद सेल्फी पर गरमाई सियासत, राकेश सिंह ने कहा-हितग्राहियों का मजाक उड़ा रही कमलनाथ सरकार - झाबुआ
झाबुआ दौरे पर पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने सेल्फी विद टॉयलेट के चलते कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार हितग्राहियों के साथ मजाक रही है.
राकेश सिंह
बता दें कमनाथ सरकार ने मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह और निकाह योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि में एक नई शर्त जोड़ी है. जिसमें दूल्हे को टॉयलेट में खड़े