मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ उप-चुनावः बीजेपी में बगावत, जिला पंचायत सदस्य ने किया इस्तीफे का ऐलान - jhabua news

झाबुआ में भाजपा द्वारा विधानसभा उपचुनाव में भानू भूरिया की उम्मीदवारी को लेकर कई बीजेपी नेताओं में असंतोष व्याप्त है और एक के बाद एक नेता इस्तीफा दे रहे हैं. इस्तीफे की इस फेहरिस्त में जिला पंचायत सदस्य मेग्जी अमलियार का नाम भी जुड़ने वाला है उन्होंन पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है.

जिला पंचायत सदस्य ने किया इस्तीफे का एलान

By

Published : Sep 29, 2019, 11:25 PM IST

झाबुआ। भाजपा द्वारा झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में भानु भुरिया की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद भाजपा नेताओं में इस्तीफे का दौर लगातार जारी है. कल्याण सिंह डामोर के बाद अब जिला पंचायत सदस्य मेग्जी अमलियार ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है.

जिला पंचायत सदस्य ने किया इस्तीफे का एलान


मेग्जी अमलियार भी झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में विधायक की टिकट के दावेदार थे. उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी छोड़ने की बात कही है.


बीजेपी नेताओं में इस्तीफे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह जल्द नाराज नेताओं से मुलाकात करेंगे. बीजेपी में लगातार हो रहे इस्तीफे से एक बात तो साफ है कि कांग्रेस को इससे बहुत फायदा मिलेगा. वहीं सोशल मीडिया पर कांग्रेसी, नाराज बीजेपी नेताओं को कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details