भोपाल। प्रदेश में झाबुआ उपचुनाव का बिगुल बज चुका है. आज नामांकन भरने की आखिरी तारीख है. कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवार पूर्व पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के सामने बीजेपी ने भूरिया समाज के युवा उम्मीदवार भानु भूरिया को मैदान में उतारा है. पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश की 9 माह की स्थिति झाबुआ के परिणाम की तरफ इशारा करती है.
नरोत्तम मिश्रा ने भी झाबुआ पहुंचने के पहले कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रदेश में किसान वीरान हैं, जनता परेशान हैं, अधिकारी हैरान हैं. इन 9 माह में प्रदेश जो स्थिति बनी है. जो झाबुआ चुनाव के परिणाम की तरफ साफ इशारा करती है कि यहां जीत बीजेपी की होगी.