मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विवादित बयान के बाद बीजेपी ने फूंका कांतिलाल भूरिया का पुतला - Kantilal Bhuria's effigy burnt

कांग्रेस सांसद कांतिलाल भूरिया के भाजपा और आरएसएस के पदाधिकारियों पर राम मंदिर के चंदे से शराब पीने वाले बयान का कई जगह विरोध हो रहा है. इसी के चलते झाबुआ और रतलाम में कांतिलाल भूरिया का पूतला जलाया.

Jhabua
कांतिलाल भूरिया का पुतला जलाया

By

Published : Feb 5, 2021, 3:21 PM IST

झाबुआ।अपने बड़बोले बोल के चलते अक्सर विवादों में रहने वाले कांग्रेस के आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं. इस बार कांतिलाल भूरिया का अपने ग्रह जिले में पुरजोर विरोध हो रहा है. जिले के गांव-गांव में भूरिया का पुतला जलाया जा रहा है. भूरिया के गृह जिले में उनके पोस्टरों पर कालिख पोती जा रही है. भूरिया को राम मंदिर निधि संग्रह में लगे भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ताओं पर चढ़ा खोरी वाला बयान भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. भूरिया ने भाजपा और आरएसएस के पदाधिकारियों पर राम मंदिर के चंदे से शराब खोरी का जो बयान दिया था वो बयान भूरिया के गले की हड्डी बन गया है. हालांकि भूरिया ने अपने बयान पर सफाई देते हुए इसे तोड़ मरोड़ कर पेश करने की बात कही है. मगर उन्होंने कहा कि 'जो चंदा पूर्व वर्षों में भाजपा पदाधिकारियों द्वारा एकत्र किया गया था उसका हिसाब वह देश की जनता को दें'

कांतिलाल भूरिया का पुतला जलाया

काकनवानी में हिंदू युवा जनजाति संगठन का प्रदर्शन

पेटलावद में कांतिलाल भूरिया ने अयोध्या में बनने वाले भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह में लगे हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों और भाजपा पदाधिकारियों पर विवादित बयान दिया था. इस बयान के बाद जिले भर में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए गए. इधर गुजरात सीमा से सटे छोटे गांव काकनवानी में आज भूरिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर हिंदू युवा जनजाति संगठन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया का पुतला जला कर अपना विरोध दर्ज कराया.

धार्मिक भावना आहत करने का आरोप

कांतिलाल भूरिया के इस बयान के बाद न सिर्फ झाबुआ जिले में बल्कि पूरे प्रदेश में उनके इस बयान की आलोचना की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुकेश मेहता ने कहा कि भूरिया के इस बयान से हिंदू संगठन की भावनाओं को ठेस पहुंची है, लिहाजा भूरिया अपने शब्दों को वापस लें अन्यथा भाजपा और संघ के कार्यकर्ता उन्हें जवाब देने के लिए सक्षम है.

भूरिया ने मांगा था चंदे के पैसे का हिसाब

आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विश्व हिंदू परिषद के साथ-साथ हिंदू संगठनों से अयोध्या में मंदिर के नाम पर पूर्व सालों में एकत्र की गई चंदे की राशि का हिसाब भी मांगा था. साथी निधि संग्रह कर नदी के किनारे शराब पीने का आरोप लगाया था.

रतलाम जिले के आलोट में भी भाजपा ने फूंका कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया का पुतला

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर निधि संग्रहण का काम चल रहा है. इस पर कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया के बयान को लेकर भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं में रोष है. उन्होंने विरोध-प्रदर्शन कर नारेबाजी की. युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष युवराजसिंह यादव ने कहा कि श्रीराम मंदिर लोगों की आस्था का प्रतीक है. मंदिर ट्रस्ट ने प्रत्येक रामभक्त से मंदिर निर्माण के लिए निधि एकत्रीकरण का विचार किया, ताकि सभी समर्पण दें.

फूंका कांतिलाल भूरिया का पुतला

इधर कुछ दिनों पहले पूर्व झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने राममंदिर के लिए एकत्र की जा रही निधि पर बयान दिया. इसमें उन्होंने कहा कि 'मंदिर के लिए जो राशि भाजपा वाले ले रहे हैं वो उसकी रोज शाम को शराब पी जाते हैं.' इससे आहत रामभक्तों व युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने संजय चाैक चौराहे पर कांतिलाल भूरिया का पुतला फूंक नारेबाजी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details