भोपाल। झाबुआ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की घोषणा हो गई है. 21 अक्टूबर को झाबुआ विधानसभा सीट पर मतगणना होगी. जिसके नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे. बीजेपी सांसद बीडी शर्मा ने कहा कि हम झाबुआ उपचुनाव की तैयारी कर चुके हैं. नतीजे हमारे पक्ष में आएंगे.
बीजेपी सांसद बीडी शर्मा का झाबुआ विधानसभा चुनाव पर बयान प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस क्षेत्र में कई बार दौरे कर चुके हैं और हमारा कार्यकर्ता मजबूत है. शायद यही वजह है की विधानसभा चुनाव में हमारे उम्मीदवार जी एस डामोर ने कांग्रेस के प्रतिद्वंदी को विधानसभा चुनाव में हराया था. ऐसे में हम आश्वस्त हैं कि हमारे कार्यकर्ता अच्छा काम कर रहे हैं.
बता दें, इसके पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के विक्रांत भूरिया को हराकर जीएस डामोर विधानसभा पहुंचे थे. उसके तत्काल बाद फिर लोकसभा में बीजेपी ने जीएस डामोर को लोकसभा प्रत्याशी बनाया था. डामोर ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को हराकर संसद का रास्ता तय किया था.
हालांकि दो पदों में से उन्हें एक पर चुना था. जिसके बाद डामोर ने विधानसभा पद से इस्तीफा दे दिया था और यह सीट रिक्त हो गई थी. जिसके बाद अब इसी सीट पर उपचुनाव होना है अब ऐसे में देखना यह होगा कि पार्टी इस बार किसे अपना उम्मीदवार बनाती है.