झाबुआ। आदिवासी बहुल इलाके झाबुआ में तमाम कोशिशों के बाद भी अंधविश्वास दूर होने का नाम नहीं ले रहा है. झाबुआ से एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई जो हैरान कर देने वाली है. जिले के समोई गांव में मासूम बच्चे को सर्दी जुकाम से निजात दिलाने के लिए लोहे की गर्म सलाखों से दाग दिया गया.
जानकारी के मुताबिक झाबुआ के जिले के समोई गांव में रहने वाले कमलेश हटिला अपने दूध मुंहे बेटे को सर्दी-जुकाम की शिकायत के बाद डॉक्टर के पास ले जाने की बजाय तांत्रिक के पास ले गया. तांत्रिक ने इलाज के नाम पर बच्चे के सीने को गर्म सलाखों से 15 बार दाग दिया.