मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रचार के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी पर हमले का प्रयास, कल्याण सिंह ने मांगी सुरक्षा - Attempted attack on Independent candidate in Jhabua

झाबुआ उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी कल्याण सिंह डामोर पर शनिवार को कुछ ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसकी शिकायत प्रत्याशी ने निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक से की है और अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की है.

कल्याण सिंह डामोर पर प्रचार के दौरान हमले का प्रयास

By

Published : Oct 5, 2019, 9:00 PM IST

झाबुआ। झाबुआ उपचुनाव में राजनीतिक ऊठा-पठक नहीं थम रहा है, लगातार हो रही बयानबाजियों के बाद अब नेताओं पर हमले के प्रयास की घटनाएं सामने आने लगी हैं. जहां निर्दलीय प्रत्याशी कल्याण सिंह डामोर पर प्रचार के दौरान कुछ ग्रामीणों ने हमला करने का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षा गार्डों के मौजूद होने की वजह से हमला टल गया.

कल्याण सिंह डामोर पर प्रचार के दौरान हमले का प्रयास

प्रत्याशी ने निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक से हमले की शिकायत की है और अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की है. कल्याण सिंह डामोर भाजपा के प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री थे और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया. तब से भाजपा में बगावत दिख रही है.

निर्दलीय प्रत्याशी डामोर अपने ऊपर हुए इस हमले के प्रयास से विचलित हैं, इधर भाजपा के तमाम बड़े नेता कल्याण सिंह डामोर को मनाने में नाकाम रहे, जिसके बाद अब कल्याण सिंह अपने चुनाव प्रचार में जुट गए हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details