झाबुआ। राज्यपाल के परिसहाय के रूप में पदस्थ आशुतोष गुप्ता ने झाबुआ के पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया है. निर्वतमान एसपी विनीत जैन ने नए एसपी आशुतोष गुप्ता की अगुवाई करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर नए दायित्व की बधाई दी. पदभार ग्रहरण करने के बाद नवागत एसपी ने कार्यालयीन कर्मचारियों से परिचय किया.
झाबुआ: आशुतोष गुप्ता ने संभाला पुलिस अधीक्षक का पदभार - Jhabua SP becomes Ashutosh Gupta
झाबुआ के नवागत एसपी आशुतोष गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से मुलाकात कर पत्रकारों से भी चर्चा की.
दरअसल 2014 बैच के आईपीएस अफसर रहे आशुतोष गुप्ता भोपाल में राज्यपाल लालजी टंडन के परिसहाय थे. झाबुआ आते ही गुप्ता ने विभागीय अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान एसपी गुप्ता ने बताया की उनका मुख्य उद्देश्य कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना है. पत्रकारों से मुलाकात करते हुए गुप्ता ने बताया कि वे यहां के लोगों से सीधे जुड़ेंगे. ताकि जरूरत पड़ने पर मदद पहुंचाई जा सके.
पुलिस जनता की मदद के लिए है, ये बात विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को भी समझाई जाएगी. ताकि ऐसे मामले सामने ना आ सकें, जहां लोग पुलिस पर भेदभाव करने का आरोप लगा सकें. कोरोना के दौरान एसपी ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग सहित सरकार की ओर से दिए जा रहे निर्देशों का पालन करने की अपील की है.