झाबुआ। आशिता आत्महत्या मामले में भले ही मुख्य आरोपी शुभम राठौर की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके बावजूद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि पुलिस अब तक सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे तीन युवक और दो महिलाओं का पता नहीं लगा पाई है. उनसे पूछताछ में केस से जुडी अहम जानकारी मिल सकती है. वहीं पुलिस का कहना है कि पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है.
अशिता मामले में सीसीटीवी आया सामने: दरअसल, बीती 28 दिसंबर को चर्च कॉलोनी निवासी युवती आशिता बिलवाल ने अपने ब्वॉय फ्रेंड शुभम राठौर के घर में जाकर फांसी लगा ली थी. इस घटना के बाद से ही हर कोई ये जानना चाहता था कि आखिर उस दिन शुभम के घर में ऐसा क्या हुआ जो उसे आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा. इस घटना के समय घर में कौन-कौन लोग मौजूद थे. इनमें से कुछ का जवाब सीसीटीवी फुटेज में छिपा है. पता चला है कि आशिता की आत्महत्या के समय घर में एक युवक और दो महिलाएं मौजूद थीं. सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि आशिता की आत्महत्या के बाद करीब पौने 10 बजे पहले एक युवक शुभम के घर से बाहर आता है. वह अपने साथ दो अन्य युवकों को लेकर आता है, फिर उन्हें कुछ बोलता है तो दोनों युवक उल्टे पैर लौट जाते हैं. इसके बाद युवक दोबारा शुभम के घर में जाता है और फिर दो महिलाएं घर से निकलती हैं. वे तेजी से एक तरफ चली जाती हैं. इसके बाद युवक कुछ देर तक मोबाइल पर बात करता है और रवाना हो जाता है.