मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के साइड इफेक्ट: सामान खरीदने गए ग्रामीण की पुलिस ने की लात-घूसों से पिटाई

झाबुआ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पारा गांव में एक ग्रामीण की एक चौकी प्रभारी ने लात- घूसों से जमकर पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Police beat up villagers with kickbacks after breaking lockdown in Jhabua
लॉकडाउन में खाकी का जोर, ग्रामीण की जमकर पिटाई

By

Published : Apr 11, 2020, 12:35 PM IST

झाबुआ। प्रदेश ने बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस के जवान दिन-रात मेहनत कर लोगों की सुरक्षा कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर झाबुआ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पारा गांव में एक ग्रामीण की चौकी प्रभारी ने लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है ये वीडियो शुक्रवार का है.

दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पारा गांव में लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण कुछ जरूरी सामान खरीदने के लिए गया था. इसी दौरान चौकी प्रभारी ने ग्रामीण को बाइक रोकने के लिए कहा, लेकिन जब ग्रामीण नहीं रुका तो चौकी प्रभारी आग बबूला हो गए और ग्रामीण को खींच कर नीचे गिरा दिया. फिर लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

झाबुआ एसपी विनीत जैन ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए चौकी प्रभारी को निलंबित कर उसे लाइन अटैच कर कर दिया. जिसके बाद चौकी में अन्य अधिकारी को भी नियुक्त कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि जिस जगह पर ये पूरी घटना हुई वहां एक मकान पर CCTV लगा हुआ था. जिसमें पूरी घटना कैद हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details