झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत भावसार ने पीडीएस योजना के राशन में गड़बड़ी के मामले में गिरफ्तार लोगों का कांग्रेस और कांग्रेसी नेताओं से गहरा संबंध होने का आरोप लगाया है. पीडीएस योजना के गेहूं, चावल के स्टॉक में गड़बड़ी को लेकर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश चंद्र जैन की शनिवार को गिरफ्तारी के बाद सोमवार को जिले की आटा मिल के मालिकों की गिरफ्तारी हुई थी. नेचुरल गोल्ड फार्म के 9 लोगों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया था. इस मामले में अभी तक सात लोगों की गिरफ्तारी हुई है, वहीं दो लोग अभी भी फरार हैं.
PDS राशन घोटाले में सात गिरफ्तार, सभी आरोपी कांग्रेस के करीबी: बीजेपी - pds rice scam in jhabua
झाबुआ जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत भावसार ने पीडीएस योजना के राशन में गड़बड़ी के मामले में कांग्रेस पर शह देने का आरोप लगाया है.
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे दौलत भावसार ने कहा कि 2015 में भी उन्होंने और कार्यकर्ताओं ने नेचुरल गोल्ड में पीडीएस के गेंहू से भरे वाहनों को पकड़ा था. तब इस मामले को लेकर उन्होंने स्थानीय प्रशासन से लेकर तत्कालीन कलेक्टर जयश्री कियावत से भी शिकायत की थी, लेकिन प्रशासन ने इस मामले को प्रभावशाली लोगों के रसूख के चलते दबा दिया था. नेचुरल गोल्ड मिल पहले भी कई मामलों में विवादित रह चुका है और इस मिल पर पीडीएस के गेहूं से आटा बनाने के आरोप लगते रहे हैं. मिल मालिकों के कांग्रेस नेताओं से गहरे संबंध होने के चलते कभी भी प्रशासन ने मिल पर कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं की थी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पीडीएस का गेहूं निचले स्तर तक हितग्राहियों तक न पहुंचने के चलते प्रदेश के तमाम अधिकारियों को कालाबाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिसके बाद झाबुआ के नवागत कलेक्टर रोहित सिंह ने पीडीएस सिस्टम को सुधारने के लिए प्रभावशाली कदम उठाए हैं. बीते 3 दिनों में हुई दो बड़ी कार्रवाई से कालाबाजारी करने वालों में भय व्याप्त है. वहीं भाजपा नेता दौलत भावसार ने जिला प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कांग्रेस नेताओं पर कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों को बचाने का आरोप लगाया है.