झाबुआ। झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सचिन यादव ने ईटीवी भारत से खास मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए आठ महीनों में जो कुछ किया है, वो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. उन्होंने बीजेपी की पूर्ववर्ती सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते 15 सालों में प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर थी, किसानों के आत्महत्या के मामलों में प्रदेश पूरे भारत में नंबर वन पर था.
कृषि मंत्री सचिन यादव ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत, कहा- झाबुआ उपचुनाव में भारी मतों से जीतेंगे - कमलनाथ सरकार
मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सचिन यादव ने ईटीवी भारत से खास मुलाकात की. सचिन यादव ने कहा कि सरकार की नीति और योजनाओं के सहारे वो झाबुआ विधानसभा के उपचुनाव में भारी वोटों से जीतेंगे.
खाली खजाना कमलनाथ सरकार को विरासत में देने के बावजूद मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी सरकार के हर वचन को पूरी ईमानदारी से पूरा करने में लगे हुए हैं. सचिन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में 20 लाख किसानों का सात हजार करोड़ रुपए कर्ज माफ हुआ है. वहीं झाबुआ जिले में 64 हजार किसानों का 324 करोड़ रुपए, जबकि झाबुआ विधानसभा में 17,416 किसानों का 98 करोड़ रुपए का कर्ज माफ हुआ है जो सरकार की पारदर्शिता को दर्शाता है.
सचिन यादव ने कहा कि सरकार की नीति और योजनाओं के सहारे वो झाबुआ विधानसभा के उपचुनाव में भारी वोटों से जीतेंगे. कांतिलाल भूरिया लंबे समय से राजनीति में रहे हैं और उनके राजनीतिक अनुभव का लाभ झाबुआ के लोगों को भी मिलेगा.