मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ में कृषि विभाग की समीक्षा बैठक, मंत्री सचिन यादव हुए शामिल - कृषि विभाग

जिले में प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा की, जिसमें जय किसान ऋण माफी योजना पर चर्चा की गई.

कृषि मंत्री सचिन यादव ने विभागीय कार्यों की समीक्षा

By

Published : Sep 4, 2019, 11:53 AM IST

झाबुआ। प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव एक दिवसीय दौरे पर झाबुआ पहुंचे. यहां उन्होंने सर्किट हाउस में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय कामों की समीक्षा की. इस बैठक में सहकारिता, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य, बैंक अधिकारियों से जय किसान ऋण माफी योजना पर चर्चा की गई.

कृषि विभाग की समीक्षा बैठक
गौरतलब है कि जिले में विधानसभा उपचुनाव को लेकर कमलनाथ सरकार गंभीर रूप से काम कर रही है, लिहाजा यहां पर कैबिनेट मंत्रियों के दौरे करवाए जा रहे हैं. सरकार जनता को लुभाने के लिए अनेकों सौगात देने की तैयारी कर रही है. जय किसान ऋण माफी योजना के तहत 2 लाख तक के कर्ज वाले किसानों को बड़ी सौगात दी जा सकती है.इसके अलावा कृषि मंत्री उत्कृष्ट मैदान पर किसान सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. इस मौके पर बड़ी संख्या में जिले भर से किसान शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details