झाबुआ। किसान एवं पंच सरपंच सम्मेलन में शिरकत करने प्रदेश के कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सचिन यादव व अपेक्स बैंक के अध्यक्ष अशोक यादव झाबुआ पहुंचे. झाबुआ के उत्कृष्ट मैदान में सचिन यादव ने जिले भर से आये किसानों को 'जय किसान ऋण माफी योजना' के बहाने आगामी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का साथ देने का आश्वासन मांग लिया.
किसान सम्मेलन में कृषि मंत्री ने बांटे कर्जमाफी प्रमाण पत्र इसी कार्यक्रम में मंत्री ने कृषि विभाग के हितग्राहियों के साथ-साथ 'जय किसान ऋण माफी योजना' के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए. इस दौरान कृषि उपकरण और कृषि उपयोग वाली दवाइयों का भी वितरण मंत्री ने किया.
वहीं झाबुआ में मध्यप्रदेश के किसानों के साथ होने वाली ठगी की शिकायत के लिए प्रदेश सरकार जल्द ही एक टोल फ्री नंबर जारी करेगी. जिस पर किसान अपने साथ हुई ठगी या बेइमानी की शिकायत कर सकेंगे, जिसका तुरंत समाधान भोपाल से किया जाएगा.
किसान इस टोल फ्री नंबर पर नकली खाद-बीज और सोसाइटियों में हो रही धांधली की शिकायत भी कर सकेंगे. वहीं अपेक्स बैंक जल्द ही इस टोल फ्री नंबर को जारी करेगी. जिसके चलते किसान 'जय किसान ऋण माफी योजना' में आ रही परेशानियों से भी अधिकारियों को अवगत करा सकेंगे.