झाबुआ।मंगलवार को प्राइवेट डॉक्टरों के संगठन के बाद बुधवार को अभिभाषक संघ ने झाबुआ एसडीएम की कार्रवाई के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. झाबुआ एसडीएम डॉक्टर अभय सिंह खराड़ी ने सोमवार को सुभाष मार्ग में कंटेंनमेंट एरिया का विरोध कर रहे 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी, जिसमें दो एडवोकेट भी शामिल है.
डॉक्टरों के बाद अब वकीलों ने खोला SDM के खिलाफ मोर्चा - Jhabua SDM Dr. Abhay Singh Kharadi
झाबुआ में बुधवार को एसडीएम डॉ अभय सिंह खराड़ी के द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में अभिभाषक संघ ने कलेक्टर प्रबल सिपाहा को ज्ञापन सौंपा है.
दरअसल, अभिभाषक संघ ने झाबुआ कलेक्टर प्रबल सिपाहा को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें बताया गया है कि अधिवक्ता नीतिन मोदी और नरेश मोदी के खिलाफ बिना किसी जांच के अपराध प्रकरण दर्ज किया गया है. अभिभाषकों का कहना है कि कंटेंनमेंट क्षेत्र में सुविधा के संबंध नीतिन मोदी और नरेश मोदी ने प्रशासन से अपनी बात कही थी, लेकिन झाबुआ एसडीएम उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा दी.
अभिभाषक संघ का आरोप है कि एसडीएम ने द्वेषता पूर्ण कार्रवाई कर अपराध दर्ज किया है और अभिभाषक के मौलिक अधिकारों का हनन किया है. संघ की मांग है कि दोनों अभिभाषक पर लगाये गये अपराध प्रकरण वापस लिये जायें, और ऐसा नहीं होने पर प्रादेशिक फोरम के माध्यम से अभिभाषक संघ झाबुआ प्रशासन के खिलाफ कठोर कदम उठाने के लिये मजबूर होगा.