झाबुआ। पशुपालन विभाग के निर्देशों के बाद झाबुआ में बर्ड फ्लू की तैयारी एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कलेक्टर रोहित सिंह ने गुरूवार को पशुपालन विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय निकाय एवं पुलिस विभाग के जिला अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में उपसंचालक ने बताया कि अभी तक जिले में एक कौआ और एक कबूतर मृत पाए गए हैं. मृत पक्षियों को प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है.
संचालकों को किया अलर्ट
अभी तक मुर्गीयों में इस बीमारी का प्रकोप नहीं है. लेकिन एहतियात के तौर 10 सैम्पलों प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है. इस संबंध में पोल्ट्री फार्मिंग का कारोबार करने वाले को भी अलर्ट किया गया है और सावधानी रखने के निर्देश दिए गये है.
सैंपलिंग के लिए पीपीई किट का प्रयोग करने की नसीहत