मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

साइबर क्राइम पर सेमिनार आयोजित, ADG वरुण कपूर ने लोगों को किया जागरूक - seminar on cyber crime in jhabua

इंदौर रेंज के ADG वरुण कपूर झाबुआ पहुंचे, जहां उन्होंने एक सेमिनार में हिस्सा लिया. इस सेमिनार में लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया.

साइबर क्राइम पर सेमिनार आयोजित

By

Published : Nov 6, 2019, 1:24 PM IST

झाबुआ। साइबर क्राइम से बचने के लिए पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है. खासतौर पर पुलिस ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए लोगों को अवेयर कर रही है. झाबुआ पहुंचे इंदौर रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वरुण कपूर ने लोगों को साइबर अपराध और उससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां सेमिनार में दीं.

साइबर क्राइम पर सेमिनार आयोजित

बता दें कि सोशल मीडिया के जरिए हजारों लोग रोज ठगी के शिकार हो रहे हैं. ADG वरुण कपूर ने कहा कि मोबाइल और लैपटॉप के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अफवाह फैलाई जाती है, जिसके चलते सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगड़ने जैसे हालात बन जाते हैं. इन्हीं के चलते कई तरह की आपराधिक वारदातें होती है, जिसमें लोगों की जान तक चली जाती है.

ADG वरुण कपूर ने WHO की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि विश्व में सेल्फी एक बीमारी के रूप में सामने आया है, जिससे बचने का प्रयास लोगों को करना चाहिए. कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रोग्रामिंग डिवाइस के जरिए होने वाले अपराधों के बारे में भी जानकारी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details