झाबुआ। जिले के खवासा गांव में प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना 'आपकी सरकार आपके द्वार' का आयोजन किया जाएगा. राज्य सरकार का मानना है कि इस महत्वाकांक्षी योजना के जरिए जनता के करीब पहुंचने में सुविधा होगी और उनकी समस्याओं को समझने में भी आसानी होगी.
'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत ग्रामीण इलाकों में अधिकारी सुनेंगे समस्याएं - आपकी सरकार आपके द्वार
झाबुआ में इन दिनों प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'आपकी सरकार आपके द्वार' जारी है, जिसमें अधिकारी गांव-गांव जाकर जनता की समस्याएं सुन रहे हैं.
'आपकी सरकार आपके द्वार'
अधिकारियों का एक दल इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रवाना हो चुका है. सुबह 9 बजे से एक बजे तक ग्रामीण अंचल का मुआयना करेंगे साथ ही सरकार की योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे. दोपहर 2 बजे से शिविर की शुरुआत की जाएगी, जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री और पर्यटन विकास मंत्री सुरेंद्र हनी बघेल भी सम्मिलित होंगे.