मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम की शुरूआत, मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने सुनी लोगों की समस्याएं - 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का हुआ आयोजन

झाबुआ जिले में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का पहला शिविर थांदला विधानसभा के खवासा में आयोजित किया गया. इस शिविर में आसपास के ग्रामीण अंचलों से लोग अपनी समस्याओं के आवेदन लेकर प्रभारी मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल को देने पहुंचे.

'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By

Published : Aug 3, 2019, 11:30 PM IST

झाबुआ। जिले में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का पहला शिविर थांदला विधानसभा के खवासा में आयोजित किया गया. इस शिविर में आसपास के ग्रामीण अंचलों से लोग अपनी समस्याओं के आवेदन लेकर प्रभारी मंत्री को देने पहुंचे. शिविर में भीड़ बनाने के लिए जिला प्रशासन ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं के साथ-साथ स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का सहारा लिया. ताकि मंत्री को यह बताया जा सके कि बड़ी संख्या में लोगों ने इस शिविर में सहभागिता की.

'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का हुआ आयोजन

शिविर में जिले के प्रभारी मंत्री और नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि कमलनाथ सरकार आमजन की समस्याओं को हल करने के लिए उनके द्वार आ रही है, जिसका लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ लेना चाहिए. इस दौरान अपनी समस्या लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंची एक बुजुर्ग महिला को देख मंत्री बघेल ने मंच से उतरकर वृद्ध महिला से उसका आवेदन लिया और हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया. इस दौरान मंच पर मौजूद जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

शिविर के दौरान कई आवेदनों को मंत्री बघेल से दूर रखा गया ताकि वे अपनी बात उन तक न पहुंचा सके. मंच पर आवेदकों की भीड़ के चलते पुलिस ने मंच को तीनों तरफ से ब्लाक कर दिया. हालांकि मंत्री ने इशारों-इशारों में जिला प्रशासन को साफ संकेत दे दिया कि आम लोगों के प्रति प्रशासनिक अधिकारियों की संवेदनशीलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बघेल ने कहा जब मुख्यमंत्री कमलनाथ, विभागीय मंत्री, जिले के प्रभारी मंत्री लोगों से मिलकर उनकी समस्या हल कर सकते हैं तो प्रशासनिक अधिकारी क्यों नहीं, जबकि उनका काम ही यही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details