झाबुआ। जुलाई का महीना आदिवासी बाहुल्य झाबुआ के लिए कोरोना संक्रमण का बड़ा खतरा लेकर आया है, एक जुलाई से हुए अनलॉक के बाद से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिले में अब तक 84 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनका उपचार जिला अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड और कोविड डेडिकेटेड सेंटर में चल रहा है. हैरानी की बात है कि झाबुआ में 30 जून तक कोरोना के महज 16 मरीज मिले थे, जबकि 19 जुलाई तक ये आंकड़ा बढ़कर 84 हो गया, यानी 19 दिनों में 68 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए.
जिले में ज्यादातर कोरोना मरीजों की ट्रवेल हिस्ट्री है, संक्रमितों में अधिकांश गुजरात से झाबुआ लौटे हैं. जिले में अब तक 2534 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 2286 रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिन 84 लोगों को कोरोना संक्रमण हुआ है, उसमें से 40 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं, लेकिन चिंता की बात ये है कि दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक जिले में कोरोना संक्रमण 3.57 फीसदी की दर से बढ़ रहा है, जो चिंता का विषय है. एक जुलाई के बाद से अब तक जिले में औसतन तीन से चार लोग रोजाना संक्रमित मिल रहे हैं.
ग्रामीणों में जागरुकता नहीं