मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jhabua Brutality Case महिला को निर्वस्त्र कर लाठियों से पीटा, अब सभी आरोपी गिरफ्तार - दो की तलाश

आदिवासी अंचल झाबुआ में एक महिला को निर्वस्त्र कर उसके साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस सभी 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. फिलहाल घायल महिला और उसके पति का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. Jhabua men beaten woman, jhabua MP brutality case

Jhabuaa men beaten woman
महिला को निर्वस्त्र कर पीटने का मामला

By

Published : Aug 12, 2022, 12:29 PM IST

Updated : Aug 12, 2022, 1:38 PM IST

झाबुआ।गुरुवार को रायपुरिया थानाक्षेत्र के ग्राम रुपारेल का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें कुछ लोग एक महिला के साथ मारपीट कर रहे थे. मारपीट के दौरान महिला के कपड़े भी फट गए. इसके बावजूद लोग महिला को लाठी और डंडों से पीटते रहे. मानवता को शर्मसार करने वाला ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और महज दो घंटे के भीतर तीन आरोपी मुकेश पिता रायचंद कटारा (35) निवासी अजब बोराली, गोपाल पिता राजू कटारा (20) निवासी अजब बोराली और शंभू पिता धारजी गणावा (45) निवासी बावड़ी बड़ी को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद अब सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

महिला को निर्वस्त्र कर पीटने का मामला

दबिश देकर तीन और आरोपी पकड़े :पुलिस ने ग्राम अजब बोराली में दबिश देकर तीन आरोपी राजू पिता रायचंद कटारा (40), नरसिंह पिता रायचंद कटारा (28) और निलेश पिता सकरिया खराड़ी (25) को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अब सभी आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी में एसडीओपी सोनू डावर, रायपुरिया थाना प्रभारी राजकुमार कंसारिया, एसआई महावीर वर्मा, अशफाक खान, एमएल लश्करी, एएसआई रियाजउल हक, फोदलसिंह, दिग्विजय सिंह, प्रधान आरक्षक शोभाराम, निर्मला, आरक्षक रितुबाला, मुकेश, राजू, तरवेज, दुर्गेश, राकेश और सुरेश की भूमिका रही.

ये है पूरा मामला:पीड़ित महिला रुपारेल निवासी मेहरबान पिता बाबू ओसारी की दूसरी पत्नी है. वह करीब आठ महीने पहले ग्राम अजब बोराली निवासी मुकेश कटारा के साथ चली गई थी. तब से वह उसके साथ ही रह रही थी. बुधवार रात में महिला वापस अपने पति के पास लौट आई. ये बात मुकेश को नागवार गुजरी और गुरुवार दोपहर वह अपने साथियों के साथ रुपारेल पहुंच गया. जहां से वे महिला को अगवा कर ले जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने महिला से मारपीट करना शुरू कर दी, आरोपियों ने महिला और उसके पति दोनों को जमकर पीटा. महिला को निर्वस्त्र कर लाठियों से पीटा गया. फिर उसे मोटरसाइकिल पर अगवा कर ले गए. इस मामले में पुलिस ने महिला के पति मेहरबान की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 323, 294, 506, 364, 354 में प्रकरण दर्ज किया है.

jhabua brutality महिला को निर्वस्त्र कर बेरहमी से लाठी डंडो से पीटा, वीडियो वायरल

एसपी ने दी जानकारी :इस मामले में एसपी झाबुआ अरविंद तिवारी का कहना है कि महिलाओं के साथ ऐसी कोई भी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी. महिला के साथ मारपीट का वीडियो सामने आने के महज दो घंटे के भीतर हमने मुख्य आरोपी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया था. अब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. jhabuaa men beaten woman, jhabua MP brutality case, 6 accused arrested, Search for two continues

Last Updated : Aug 12, 2022, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details