झाबुआ। राणापुर पुलिस ने शहर के मौलाना गली में होटल के बाहर जुआ खेल रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. राणापुर टीआई कौशल्या चौहान को मुखबिर से सूचना मिली थी रहवासी क्षेत्र में कुछ लोग होटल पर हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं. टीआई ने दल बल के साथ क्षेत्र की घेराबंदी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया जबकि कुछ लोग वहां से भागने में सफल हो गए हैं.
15 हजार से ज्यादा की नगदी के साथ पांच जुआरी गिरफ्तार - Jhabua sp
झाबुआ की राणापुर पुलिस ने शहर के मौलाना गली में होटल के बाहर जुआ खेल रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
![15 हजार से ज्यादा की नगदी के साथ पांच जुआरी गिरफ्तार Jhabua news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:26:41:1597244201-mp-jha-03-juvaripkdaye-pkg-7203274-12082020202602-1208f-1597244162-106.jpg)
जुआ खेल रहे 5 लोगों पुलिस ने पकड़ा
आपको बता दें कि राणापुर के मौलाना गली में पुलिस के पहुंचते ही अफरा तफरी मच गई. जुआ खेल रहे जुआरी भागने लगे. इस दौरान पांच जुआरियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. पकड़े गए आरोपी मौलाना गली के रहने वाले हैं. यह सभी सलीम नाम के शख्स के यहां पर जुआ खेल रहे थे.
पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों से 13 हजार 100 रुपये व ताश के पत्ते बरामद किए हैं. वहीं पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर थाने में बंद कर दिया.
Last Updated : Aug 12, 2020, 9:39 PM IST