मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मिनरल वाटर की आड़ में मिली 350 पेटी अंग्रेजी शराब, तस्कर गिरफ्तार - 350 पेटी अंग्रेजी शराब

झाबुआ जिले के पेटलावद मार्ग में पेटलावद पुलिस ने अंग्रेजी शराब से भरी ट्रक जब्त की है. बता दें कि जब्त की गई शराब को हरियाणा से गुजरात ले जाया जा रहा था.

350 cases of English liquor found under the guise of mineral water
मिनरल वाटर की आड़ में मिली 350 पेटी अंग्रेजी शराब

By

Published : Jan 25, 2021, 8:21 PM IST

झाबुआ। जिले में शराब तस्करी का मामला सामने आया है. दरअसल, बीती रात पेटलावद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम खामडीपाडा-बदनावर पेटलावद मार्ग में अवैध रूप से लाखों रुपये की शराब ले जाई जा रही है. सूचना मिलते ही पेटलावद की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पेटलावद मार्ग पर नाकाबंदी कर अंग्रजी शराब की 350 पेटियों से भरे ट्रक को जब्त कर लिया. इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक मिनरल वाटर की आड़ में शराब को हरियाणा से गुजरात ले जाया जा रहा था. पुलिस की जांच के दौरान ट्रक में पानी की पेटियों के पीछे शराब की पेटिया रखी मिली. जिन्हें जब्त कर लिया गया है. जब्त की गई अंग्रेजी शराब की कीमत 20 लाख से अधिक बताई जा रही है.

अवैध शराब परिवहन मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट एवं 3/181, 5/180 मोटरयान अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details