मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ में 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह समाप्त, लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा - Awarded to students

31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का झाबुआ जिले में शुक्रवार को समापन किया गया. जिसमें एसपी विनीत जैन ने यातायात के लिए चलाए गए कार्यक्रमों की जानकारी दी. वहीं उन्होंने पुलिस का सहयोग करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया.

31st road safety week ends in Jhabua
झाबुआ में 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन

By

Published : Jan 18, 2020, 10:18 AM IST

झाबुआ। 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का झाबुआ जिले में शुक्रवार देर शाम समापन किया गया. जिसमें यातायात गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में एसपी विनीत जैन ने इसके लिए चलाए गए जन जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी दी. साथ ही सड़क सुरक्षा सप्ताह में पुलिस का सहयोग करने वाले स्वयंसेवी संस्था और स्कूली छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया.

झाबुआ में 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन

31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के चलते पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना और चौकी क्षेत्रों में यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ-साथ बाइक चालकों को हेलमेट का उपयोग करने की समझाइश दी गई. पुलिस और यातायात विभाग ने 50 से अधिक बाइक चालकों को हेलमेट का वितरण कर लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया.

यातायात पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन चालकों के लिए आंखों की जांच के कैंप आयोजित किए, जिसमें 1200 से अधिक लोगों की आंखों की जांच की गई. इस दौरान मेघनगर के जीवन ज्योति अस्पताल ने निःशुल्क रूप से 300 से अधिक वाहन चालकों को चश्मों का वितरण किया. यातायात नियमों की जन जागरूकता के लिए जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया, इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और अधिक से अधिक जन जागरूकता लाने की अपील भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details