मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ: पारा गांव में एक ही परिवार के 3 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव - कोरोना संक्रमण

जिले में एक ही परिवार के 3 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है.

3 people from the same family turned out to be Corona positive in Para village
झाबुआ के पारा गांव में एक ही परिवार के 3 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 10, 2020, 11:10 AM IST

झाबुआ। प्रदेशभर में एक बार फिर कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है. हर जिले में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. आदिवासी अंचल झाबुआ में भी कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, जिले में रोजाना कोरोना के नए मामले सामने निकल कर आ रहे हैं.

लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों के बाद जिला प्रशासन ने लोगों से बाजार में गैर जरूरी भीड़ न लगाने की अपील की है. शुक्रवार की सुबह झाबुआ अनुभाग के पारा में 3 कोरोना के नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया. तीनों मरीज एक ही परिवार के हैं, जिसमें दादा, पिता, और पोता शामिल है.

झाबुआ अनुभाग ( सबडिवीजन ) के तीनों बड़े कस्बे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना से झाबुआ शहर ,राणापुर और अब पारा जैसा छोटा कस्बा भी इसकी चपेट में आ गया है. झाबुआ अनुभाग के पाडलवा में भी कोरोना का खतरा पहुंच चुका है. शुक्रवार को पारा में एक ही परिवार के 3 लोग संक्रमित मिले हैं, जिन्हें जिला मुख्यालय पर बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जिले में अब तक कोरोना के 37 मामले सामने आ चुके हैं. आदिवासी अंचल में यह बीमारी लगातार फैलती जा रही है, लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए लापरवाही दिखा रहे हैं. दूसरी ओर बाजारों में व्यापारी भी ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में दुकानों पर लोगों की भीड़ जमा कर रहे हैं.

पारा के मुख्य बाजार से निकला संक्रमित व्यक्ति व्यापारी है, जिसके बाद पारा में संक्रमित लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली गई है, जिसमें पता चला है कि, वो गुजरात में अपने किसी रिश्तेदार के संपर्क में आया था, संभवतः इसी के चलते वो संक्रमित हुआ है. इधर प्रशासन लगातार लोगों से नियमों का पालन करने और संभावित संक्रमण से बचाव की अपील कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details