झाबुआ।महानगरों के बाद अब कोरोना वायरस का असर छोटे शहरों में भी दिखने लगा है. कोरोना संक्रमण के संभावित लक्षण के चलते जिला जेल के कैदी पिछले 4 दिनों से आइसोलेशन वार्ड में हैं, इनकी जांच रिपोर्ट मंगलवार को आएगी. 21 मार्च को थांदला के सिविल अस्पताल में एक ट्रक ड्राइवर में ऐसे ही लक्षण पाए गए, जिसके चलते उसे वहां भर्ती कराया गया है.
झाबुआ में मिले दो कोरोना संदिग्ध मरीज, जिला अस्पताल किया गया रेफर - कोरोना वायरस
झाबुआ जिले के रामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दो युवकों को कोरोना के संभावित लक्षणों के साथ जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
बीती रात जिले के रामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दो युवकों को कोरोना के संभावित लक्षणों के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया. डॉक्टर लाए गए दोनों युवकों का मेडिकल परीक्षण कर रहे हैं. अभी तक जिले से दो कोरोना वायरस संक्रमण के सैंपल भोपाल भेजे गए हैं, जिसमें से एक की रिपोर्ट मंगलवार को आ जाएगी.
जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण का एक भी केस पॉजिटिव नहीं आया है. हैरानी की बात ये है कि झाबुआ जिले से देश के अनेक राज्यों में मजदूरी के लिए पलायन कर गए मजदूर बड़ी संख्या में बिना मेडिकल जांच के पहुंच चुके हैं. ऐसे में एक भी केस इनमें से पॉजिटिव निकला तो आने वाले दिनों में झाबुआ हाई अलर्ट पर आ जाएगा, क्योंकि ग्रामीण इलाकों में शोषण डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. ऐसे में जिले के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन सकता है.