मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ: एक ही परिवार के 6 लोग कोरोना संक्रमित, 18 नए मामले आए सामने - Jhabua Corona Infected Case

झाबुआ जिले में कोरोना के 18 नए मरीज सामने आए हैं. जिसमें से एक ही परिवार के 6 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. वहीं एक अन्य परिवार के पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

18 new patients of Corona in Jhabua
झाबुआ में बढ़े रहे कोरोना केस

By

Published : Jul 24, 2020, 4:30 PM IST

झाबुआ। जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें मेघनगर के खच्चर टोडी गांव में एक ही परिवार के 6 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं पारा में भी एक ही परिवार के 5 लोग संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद पारा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 हो चुकी है. हालांकि इनमें से 8 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

जुलाई में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. अब तक जिले में कुल 115 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. जिले के पारा, राणापुर, मेघनगर, थांदला और झाबुआ में मरीजों की संख्या ज्यादा होने से यहां कई कंटेनमेंट एरिया बनाए जा चुके हैं. ताकि संक्रमण का खतरा दूसरों तक न पहुंच सके. इसी कड़ी में बीते चौबीस घंटों में राणापूर और थांदला में 2 -2 मामले सामने आए हैं, जबकि पारा में 8 और मेघनगर में 6 मामले दर्ज किए गए हैं.

11 लाख की आबादी वाले झाबुआ जिले में अब तक केवल 2846 लोगों की कोरोना जांज हुई है, जिसमें से 115 लोग संक्रमित मिले हैं. संक्रमित मरीजों में से 53 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि 59 मरीजों का उपचार झाबुआ में किया जा रहा है. प्रशासन ने मरीजों के संपर्क में आए 1730 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन भी किया है. इस वैश्विक महामारी की चपेट में आए तीन संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. बावजूद इसके जिले के तमाम बड़े बाजारों में बढ़ती भीड़ और सोशल डिस्टेंसिंग को तार-तार करने वालों के खिलाफ प्रशासन कोई बड़ी कार्रवाई नहीं कर पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details