झाबुआ। जिले के थांदला थाना क्षेत्र में 13 अगस्त को फिनकेयर स्मॉईल फाइनेंस बैंक के कर्मचारियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी, वहीं पुलिस ने लूट करने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस को पूछताछ में मालूम हुआ कि इन आरोपियों ने जिले के काकनवानी, कल्याणपुर, पेटलावद और राजस्थान के बांसवाड़ा में भी आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है.
बता दें 13 अगस्त को मोरझरी से बैंक का कलेक्शन करके पेटलावाद लौट रहे फिनकेयर स्मॉईल फाइनेंस बैंक के मैनेजर लखन और उसके साथी सोनू और रोहित के साथ आधा दर्जन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद एसपी आशुतोष गुप्ता ने घटना की गंभीरता को देखते हुए, इस मामले में 10 हजार के इनाम की घोषणा की थी.