झाबुआ।अगराल निवासी विजय पंचाल हत्याकांड की गुत्थी 13 दिन बाद भी नहीं सुलझ सकी है. इसके चलते परिजन और पंचाल समाज का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. ऐसे में शनिवार को एसपी अरविंद तिवारी ने हत्यारे की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया. दरअसल, 13 अगस्त की सुबह विजय पंचाल रोजाना की तरह मेघनगर की कत्था फैक्ट्री में नौकरी करने गया था. वह फैक्ट्री में इलेक्ट्रिशियन था. दोपहर करीब साढ़े 12 बजे उसके पिता नारायण पंचाल ने किसी काम से उसे फोन लगाया. इस पर विजय की तरफ से कोई जवाब नहीं आया. पिता ने इसे सामान्य रूप से लिया.
धारदार हथियार से हत्या :इसके बाद जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई. इस बीच खबर आई कि विजय का शव हनुमान मंदिर नवापाडा रोड़ पर रेलवे पटरी नाले के पास में पड़ा है. जांच में पता चला कि किसी अज्ञात बदमाश द्वारा सिर में धारदार हथियार मारकर विजय की हत्या कर दी गई. इसके बाद पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की. हालांकि अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.