झाबुआ: आदर्श आचार संहिता के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने 1 क्विंटल 90 किलो चांदी जब्त की है. बताया जा रहा है कि महिसागर बस की डिग्गी में 7 बोरे चांदी से भरे हुए रखे थे.पकड़ी गई चांदी की रकम 76 लाख रूपये बतायी जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण बनाकर निर्वाचन अधिकारी को सौंप दिया है.
झाबुआ: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चेकिंग के दौरान पकड़ी गई 1 क्विंटल 90 किलो चांदी - CHECKING
झाबुआ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने बस से जब्त किया 1 क्विंटल 90 किलो चांदी.
चेकिंग के दौरान पकड़ी गई चांदी
जानकारी के मुताबिक, गुजरात के सूरत और अहमदाबाद से होकर जिले के रास्तों से इंदौर, कानपुर और बिहार जाने वाली ऑल इंडिया परमिट की बसों में भारी अनियमितताओं की शिकायतें कई बार आरटीओं के सामने हो चुकी है.हालांकि इन बसों से कई बार हथियार, हवाला का पैसा और सोने-चांदी के आभूषणों की तस्करी की भी खबरें सामने आ चुकी है, बावजूद इसके न तो कभी पुलिस और न ही आरटीओ ने ऐसी बसों पर कोई कार्रवाई की.