जबलपुर। मध्यप्रदेश के देवास जिले में एनजीओ डीएलएन (डिस्ट्रिक लेबल नेटवर्क) एक अनोखा कार्यक्रम करवा रहा है. इस परिचय सम्मेलन में सिर्फ एड्स से पीड़ित युवक-युवतियों को प्रवेश दिया जाएगा. एनजीओ के मुताबिक जो भी इस परिचय सम्मेलन में आएगा चाहे वह युवक हो य फिर युवती, उसका नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा. यह आयोजन आगामी 1 मई 2022 को देवास में होगा.
कार्यक्रम के लिए एंट्री फीस :डीएलएन के संयोजक ने बताया कि एचआईवी पॉजिटिव लोगों को हमेशा से ही लोग हीनभावना से देखते हैं. यही कारण है कि लोगों में एचआईवी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन करवाया जा रहा है. इस सम्मेलन में युवक की 500 रुपये और युवती की 300 रुपये एंट्री फीस होगी. एनजीओ के अनुसार इस कार्यक्रम में सरकार से किसी भी तरह की मदद नहीं ली जाती है. इस सम्मेलन में रिश्ता बनने से एचआईवी पीड़ित भी अपना परिवार बसाकर रह सकते हैं.
इस एनजीओ में सभी कार्यकर्ता एचआईवी पॉजिटिव :आमतौर पर एचआईवी पीड़ित अपने आपको समाज से अलग रखते है. अपनी पहचान नहीं बताते हैं पर इस एनजीओ में काम करने वाले सभी लोग पॉजिटिव हैं, जोकि खुलकर अब सामने आ रहे हैं बल्कि पॉजिटिव लोगो का घर भी बसा रहे हैं. मध्यप्रदेश में इससे पहले 2013 और 2016 में भी एचआईवी पीड़ितों का परिचय सम्मेलन हुआ था. उस समय संख्या बहुत कम थी. 2013 में इंदौर में सम्मेलन हुआ था, जिसमे करीब 40 से 50 लोग शामिल हुए थे. इस सम्मेलन में 3 परिवार बने थे, जबकि 2016 में ग्वालियर में कार्यक्रम हुआ था. वहाँ पर भी 5 से 6 एचआईवी पॉजिटिव युवक-युवतियों का विवाह हुआ था.