जबलपुर। जिले के बेलखेड़ा थाना अंतर्गत पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह के बेटे गोलू सिंह ने अपने 50 से 60 साथियों के साथ कूड़ा ग्राम पहुंचकर खूब हुड़दंग किया. इस दौरान उसने करीब 60 से 70 गोलियां हवाई फायर कर बरसाई थी. बाद में ग्रामीणों ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया था.
गोलू सिंह जिस गाड़ी से कूड़ा ग्राम पहुंचा था उसे वहीं अपनी गाड़ी छोड़कर भागना पड़ा था. उसकी फायरिंग में करीब आधा दर्जन लोगों को चोटे आई थी. बाद में शिकायत के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच सहित कई टीमों को रवाना कर दिया था. ये मामला शांत भी नहीं हुआ था की उसी रात इलाके में एक और गोलीकांड हो गया.