मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर: सेल्फी लेते वक्त नहर में गिरे दो युवक, डूबने से एक की मौत, दूसरा लापता - बारहा गांव की नहर

बारहा गांव की नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है. पांच दोस्त एक साथ की जन्मदिन मनाने नहर के पास गए थे, तभी सेल्फी लेने के चक्कर में दो युवक नहर में जा गिरे, एक को तो बचा लिया गया, लेकिन दूसरे का अब तक सुराग नहीं मिला है. ये पूरा मामला बारहा गांव है.पढ़िए पूरी खबर...

two-youths-fell-into-the-canal-due-to-selfie-in-jabalpur
सेल्फी के चक्कर में नहर में गिरे दो युवक

By

Published : Sep 21, 2020, 5:39 PM IST

जबलपुर। दोस्त के जन्मदिन की पार्टी मनाने गए युवकों को सेल्फी लेना मंहगा पड़ गया. दो युवक सेल्फी लेते वक्त नहर में गिर गए. जिससे एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया गया.

मृतक का नाम शिवम है, जो सदर का रहने वाला था. सोमवार को शिवम के साथी का जन्मदिन था, जिसकी पार्टी के लिए करीब पांच दोस्त बारहा गांव स्थित नहर गए हुए थे. पार्टी करने के दौरान शिवम सेल्फी ले रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया. इस दौरान उसके साथी ने बचाने की कोशिश की, लेकिन शिवम तब तक गहरे पानी मे चला गया था.

सेल्फी के चक्कर में नहर में गिरे दो युवक

युवक के डूबने की सूचना मिलने के बाद बरेला थाना पुलिस और होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची. जहां उन्होंने शिवम की तलाश शुरु की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है.


जान जोखिम में डालकर न लें सेल्फी

जिले में नहर में डूबने की घटनाएं आम हो गई हैं. युवा पार्टी मनाने के लिए नहर के पास जाते हैं और कभी सेल्फी तो कभी नहाने के चक्कर में मौत के गाल में समा जाते हैं. ऐसे में प्रशासन ने लोगों से नहर के पास सेल्फी या पार्टी न करने की अपील की है. जिससे आगे किसी प्रकार की अनहोनी को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details