जबलपुर।पेट्रोल-डीजल के बढ़ते हुए दामों से आम आदमी परेशान है. एक तो पहले ही लॉकडाउन की वजह से लोगों की आमदनी घट गई है और उस पर महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है. अब इस मुद्दे पर कांग्रेस ने भी राजनीति तेज कर दी है. इसी कड़ी में पेट्रोल-डीजल के दाम का विरोध करने युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष शशांक दुबे जबलपुर से भोपाल तक अपने 12 साथियों के साथ साइकिल से निकले हैं.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों के विरोध में जबलपुर से भोपाल तक साइकिल यात्रा पर निकले युवा कांग्रेसी - protest against petrol and diesel prices
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते हुए दामों का विरोध करने के लिए युवा कांग्रेस कार्यकर्ता जबलपुर से भोपाल के लिए साइकिल पर निकले हैं. 320 किलोमीटर की यात्रा तय करने के बाद वे मुख्यमंत्री शिवराज को साइकिल भेंट करेंगे.
ये भी पढे़ं-नहीं थम रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, उपभोक्ताओं को झेलनी पड़ रही महंगाई की मार
प्रदेश उपाध्यक्ष शशांक दुबे ने कहा कि बीते एक महीने में पेट्रोल और डीजल 10 रूपए से ज्यादा महंगा हो गया है और इसका असर दैनिक उपयोग की तमाम चीजों पर पड़ा है. सभी चीजें थोड़ी-थोड़ी महंगाई ले चुकी हैं. ऐसे में जनता कुछ कहती नहीं है. इसलिए कांग्रेसी नेताओं का यह कदम जनहित में है.
शशांक का कहना है कि वह अपने 12 साथियों के साथ निकले हैं और उन्हें संभावना है कि जैसे-जैसे वे आगे बढ़ेंगे लोग उनके साथ जुड़ते चले जाएंगे. कांग्रेस का यह आंदोलन राज्य सरकार को कितना परेशान करता है, इसका अंदाजा नहीं है लेकिन कम से कम जनता की परेशानी तो सत्ता में बैठे लोगों के कानों तक पहुंचेगी.