मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महंगाई पर युवा कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन: सड़क पर बनाई पेट्रोल के दाम की आकृति, जमकर की नारेबाजी - पेट्रोल के बढ़ते दामों के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर जबलपुर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर पेट्रोल के दाम 116 रुपए की बड़ी आकृति बनाकर प्रदर्श किया.

युवा कांग्रेस ने सड़क पर बनाई पेट्रोल के दाम की आकृति
युवा कांग्रेस ने सड़क पर बनाई पेट्रोल के दाम की आकृति

By

Published : Oct 27, 2021, 5:12 PM IST

जबलपुर। लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में युवा कांग्रेस ने जबलपुर में प्रदर्शन किया. इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप के सामने पेट्रोल के दामों की मानव आकृति बनाई और अपना विरोध दर्ज करवाया. इस दौरान बढ़ती महंगाई को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बनाई आकृति

पुलिस पेट्रोल पंप में सामने किया प्रदर्शन

युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जितिन राज के नेतृत्व में सैकड़ों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता गोरखपुर स्थित पेट्रोल पंप पहुंचे, जहां पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पम्प के सामने 116 रुपए की मानव आकृति बनाई. इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आधी सड़क पर कब्जा कर लिया, तो वहीं पुलिस युवा कांग्रेस के कार्यक्रम की व्यवस्था संभालती नजर आई.

एमपी में कोरोना रिटर्न्स! वुहान की राह पर इंदौर, नए वैरिएंट AY-4.2 ने बढ़ाई चिंता

पुलिस को अनुमति को लेकर जानकारी नहीं

गोरखपुर से ग्वारीघाट के बीच की सड़क सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है. इसी सड़क पर युवक कांग्रेस पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि को लेकर अपना प्रदर्शन कर रहे थे, इस दौरान आधी से ज्यादा सड़क पर युवा कांग्रेस ने कब्जा कर लिया और पुलिस उनकी व्यवस्था में जुटी हुई थी. इधर सीएसपी आलोक शर्मा से जब इस प्रदर्शन को लेकर अनुमति की बात पूछी गई, तो उन्होंने कहा कि जानकारी नहीं है अभी चेक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details