मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में भी बंंद है तैयार अस्पताल, युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन - विधायक विनय सक्सेना

जबलपुर के माढ़ोताल में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बनकर तैयार होने के बाद भी अभी तक चालू नहीं किया गया है. जिसे शुरु करवाने की मांग को लेकर युवक कांग्रेस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी ने सात दिन के अंदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का आश्वासन दिया है. पढ़िए पूरी खबर..

youth congress protest
युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 25, 2020, 7:37 PM IST

जबलपुर।जिले में करोना के बढ़ते मामलों के चलते अस्पतालों और बिस्तरों की कमी है. वहीं कुछ शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में तमाम सुविधाएं होने के बाद भी उन्हें चालू नहीं किया जा रहा है. इसके विरोध में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया और अस्पताल खोलने की मांग की. इस दौरान कांग्रेस विधायक ने भी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया, साथ ही अस्पताल में लगने वाली वाली सुवधाओं को विधायक निधि से पूरा करने की बात कही है.

दरअसल, माढोताल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार है, लेकिन उसे चालू नहीं किया गया है. जिससे स्थानीय लोगों को अपना इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल जाना पड़ता है. जो कि इस क्षेत्र से काफी दूर है. इस परेशानी को लेकर युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने प्रदर्शन किया.

युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओ का हौसला बढ़ाने विधायक विनय सक्सेना भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग थी कि जब इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं तो ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जाए, इसके साथ ही इस सामुदायिक केंद्र में और सुविधाएं जुटाई जाएं, जिससे मरीजों को इलाज मिल सके.

विरोध प्रदर्शन की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा रत्नेश कुरारिया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि एक हप्ते के भीतर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को शुरू कर दिया जाएगा और इसमें मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया जाएगा. इसके लिए कुछ व्यवस्था भी करना पड़ेगी, जिसके लिए आदेश दे दिए गए हैं. वहीं इस पर विधायक विनय सक्सेना ने भी स्वास्थ्य अधिकारी को आश्वासन दिया है कि विधायक निधि से मदद की आवश्यकता होगी तुरंत इसकी भी व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details