जबलपुर।युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के जबलपुर दौरे को लेकर बीजेपी नेता ने हमला बोला है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने श्रीनिवास के जबलपुर आने पर कटाक्ष किया है. वहीं श्रीनिवास ने भी अभिलाष पांडे के कटाक्ष पर पटलवार किया है.
अभिलाष पांडे और बीवी श्रीनिवास का बयान आपकी सरकार ने किसानों को दिया धोखा
भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने श्रीनिवास के मध्य प्रदेश दौरे पर कहा है कि आपकी सरकार ने किसानों के साथ छलावा किया है. कर्ज माफी का जो कमलनाथ ने वादा किया था, उसे पूरा करने में वह लोग नाकाम रहे हैं. अभिलाष पांडे ने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से आग्रह किया है कि वह सबसे पहले मध्यप्रदेश में पश्चाताप रैली निकाले और किसानों से माफी मांगें. साथ ही उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश का किसान और नौजवान कांग्रेस को किसी भी कीमत में माफ नहीं करेगा.
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पलटवार
भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे के सवालों पर बीवी श्रीनिवास ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि पश्चाताप यात्रा कांग्रेस को नहीं, बल्कि भाजपा को निकाली चाहिए. जनता की चुनी सरकार को भाजपा ने गिराने का काम किया है. कांग्रेस के विधायकों को करोड़ों रुपयों में खरीदने के बाद सरकार गिराई गई. आज भाजपा की सरकार टेलीविजन सरकार बन कर रह गई है. क्योंकि उनके पास किसी भी तरह का विजन नहीं है, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी हिट विकेट हो चुके हैं और अब इनके पास कोई कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जो कि जनता के बीच जाकर अपनी जुबान से खेल सके, आने वाले समय में पूरे देश की जनता भाजपाइयों को डंडा लेकर खदेड़ने का काम करेगी.