मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेरोजगारों के समर्थन में युवक कांग्रेस ने शुरू की पदयात्रा, भोपाल में मुख्यमंत्री निवास का करेंगे घेराव - युवक कांग्रेस ने शुरू की पदयात्रा

जबलपुर युवक कांग्रेस के नेताओं ने गुरुवार को जबलपुर से भोपाल के लिए एक पदयात्रा शुरू की है. इस पदयात्रा के जरिए प्रदेश में किसानों की समस्याएं, बेरोजगारी और संक्रमण को लेकर सरकार की विफल नीतियों को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा. पढ़िए पूरी खबर...

Youth Congress leaders started the march from Jabalpur
युवक कांग्रेस के नेताओं ने शुरू की पदयात्रा

By

Published : Sep 24, 2020, 10:56 PM IST

जबलपुर। युवक कांग्रेस के नेताओं ने कोरोना काल में किसान विरोधी कानून, बेरोजगारी और बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था में सुधार को लेकर जबलपुर से भोपाल के लिए पैदल मार्च शुरू कर दिया है. युवक कांग्रेस के नेता भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे. कोरोना के चलते पदयात्रा के लिए मात्र 5 लोगों को ही अनुमति मिली है.

जबलपुर युवक कांग्रेस के नेता शशांक दुबे का कहना है कि मध्य प्रदेश में अराजकता फैली हुई है, संक्रमण की स्थिति बहुत ज्यादा बिगड़ चुकी है. राज्य सरकार को जो प्रभावी कदम उठाने चाहिए थे, वह नहीं उठाए गए. जिससे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, और मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है.

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने किसानों के खिलाफ 2 विधेयक पारित किए हैं. इन दोनों ही विधायकों की वजह से किसानों की आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ेगा, लेकिन केंद्र सरकार किसानों का पक्ष सुनने को तक तैयार नहीं है.

कांग्रेस नेता शशांक दुबे का कहना है कि उनके अलावा भी प्रदेश के दूसरे इलाकों से इसी तरह की यात्राएं भोपाल के लिए शुरू हुई हैं, जो भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details